एक ही जगह लंबे समय से जमे CFO का बड़े स्‍तर पर तबादला, लखनऊ समेत 37 जिलों के बदल गए मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी

तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में बुधवार को बड़े स्‍तर पर मुख्‍य अग्निशमन अधिकारियों का तबादला किया गया है। लखनऊ समेत 37 जिलों के सीएफओ की कुर्सी आज बदल दी गयी है। इन 37 सीएफओ में कई ऐसे थे जो एक ही जगह पर कई सालों से जमे थे।

तूफानी तबादले में बस्‍ती के सीएफओ रहे मंगेश कुमार को अब सूबे की राजधानी लखनऊ में बतौर सीएफ की जिम्‍मेदारी मिली है। महेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर नगर से स्थानांतरित कर अयोध्या का सीएफओ बनाया गया है। इसी प्रकार सुनील कुमार सिंह को गाजियाबाद से रायबरेली भेजा गया है। अब तक यहां तैनात रहे सीएफ ओ सुरेंद्र चौबे को प्रतीक्षारत रखा गया है।

डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार अक्षय रंजन शर्मा को आगरा से लखीमपुर खीरी और सुभाष सिंह (द्वितीय) को चंदौली से सीतापुर भेजा गया है। प्रमोद शर्मा को मथुरा से बुलंदशहर, रमेश कुमार तिवारी को उन्नाव से कासगंज, जितेन्द्र कुमार को हरदोई से शामली, अनिमेष सिंह को वाराणसी से अलीगढ़, राहुल पाल को हमीरपुर से गाजियाबाद, मुकेश कुमार को मुरादाबाद से बांदा, जय प्रकाश सिंह को बुलंदशहर से अंबेडकरनगर, सतेंद्र प्रसाद पांडेय को आजमगढ़ से फिरोजाबाद भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- अग्रिम जमानत के बाद लिवाना अग्निकांड का आरोपित व्हील चेयर पर पहुंचा कोतवाली, हजरतगंज पुलिस ने दो घंटे की पूछताछ

इनके अलावा कृष्णकांत ओझा को झांसी से संभल, प्रताप सिंह को संभल से सहारनपुर, रामराजा यादव को जालौन से बदायूं, दीपक शर्मा को शामली से कानपुर नगर, रेहान अली को शाहजहांपुर से हमीरपुर और किन्टी वर्मा का अमरोहा से मऊ तबादला किया गया है।

इसी प्रकार देवेन्द्र कुमार सिंह को गोरखपुर से आगरा, आनंद सिंह राजपूत को कासगंज से वाराणसी, राजकिशोर राय को अयोध्या से झांसी, अरुण कुमार सिंह को गौतमबुद्ध नगर से शाहजहांपुर, कुमार रमाशंकर तिवारी को मुजफ्फरनगर से चंदौली, अरविंद कुमार सिंह को हाथरस से गोरखपुर, प्रदीप कुमार को अंबेडकरनगर से गौतमबुद्धनगर भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त प्रतीक श्रीवास्तव को औरेया से चित्रकूट, सुभाष कुमार को मऊ से मुरादाबाद, महेश प्रताप सिंह को कन्नौज से हरदोई, अनिल कुमार सिंह को सिद्धार्थनगर से अमरोहा, अनूप सिंह को बांदा से उन्नाव, विवेक कुमार शर्मा को अलीगढ़ से आजमगढ़, मुकीमुल हक को लखीमपुर से कन्नौज, यतीन्द्र नाथ को चित्रकूट से बस्ती, राजकुमार बाजपेई को बदायूं से हाथरस और तेवीर सिंह को सहारनपुर से औरैया ट्रांसफर किया गया है।