आरयू ब्यूरो
लखनऊ। घने होते कोहरे ने राजधानी की सड़कों को खून में रंगना शुरू कर दिया है। आज तड़के दो अलग-अलग इलाकों में हुई चार वाहनो की भिडंत में चार लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचे गए।
काकोरी और मलिहाब में हुई घटना
काकोरी के मोहान रोड पर मारूति कार के डम्फर से टकरा जाने से जहां कार सवार पति-पत्नि की मौत हो गई। वहीं मलिहाबाद इलाके में गलत दिशा से आ रहे ट्रक से सामने से टकरा जाने के चलते पिकअप सवार दो युवकों की जान चली गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
उन्नाव से लखनऊ आ रहे थे दंपत्ति
काकोरी पुलिस के अनुसार उन्नाव जनपद के हसनगंज रहमली नगर निवासी कमलेश पाल का बेटा जितेन्द्र, (32) अपनी गर्भवती पत्नी कुसुम,(28) के साथ मारूति 800 कार,(यूपी 32 केआर 0395) से आज सुबह लखनऊ के एक डाक्टर केे पास जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे कार को मोहान रोड स्थित घुरघुरी पुलिस चौकी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर, (यपूी 91 टी 8686) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काकोरी थाना प्रभारी के अनुसार कोहरे की वजह से चालक समाने से आ रहे वाहनों को देख नहीं सकें।
गोभी बेचने दुबग्गा मंडी जा रहे थे किसान
दूसरी ओर सुबह करीब छह बजे मलिहाबाद के अम्रपाली वॉटर पार्क के पास गलत दिशा से आ रहे खाली ट्रक (यूपी 30 ए 9676) ने गोभी लदे पिकअप (यूपी 30 एटी 2360) को सामने से टक्कर मार दी। घटना में अदौरा गांव निवासी रामजीवन मौर्या के पुत्र अमित कुमार,(21) व लौंगा प्रसाद के बेटे हरिशंकर,(22) की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। घटना के समय किसान पिकअप से गोभी लेकर दुबग्गा मंडी जा रहे थे।
भाग निकले दोनों वाहनों के चालक
एक्सिडेंट की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों में दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के अनुसार दोनों वाहनों के ड्राइवर फरार हैं।