गैंगस्टर एक्‍ट की कार्रवाई के विरोध में वकीलों का लखनऊ में प्रदर्शन, पुतला फूंका

गैंगस्टर एक्ट
पुलिस-प्रशासन का पु‍तल दहन कर प्रदर्शन करते वकील।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ पुलिस पर तानाशाही व गलत कार्यशैली का आरोप लगा वकीलों ने गैंगस्टर एक्ट की कारवाई को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य भवन चौराहे पर अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

प्रदर्शन कर रहे वकीलों का आरोप है कि लखनऊ पुलिस वकीलों के ऊपर जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का आरोप लगा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे में वकीलों में काफी ज्यादा रोष है। जिसको लेकर वकीलों ने पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया और लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट का पुतला फूंककर पुलिस को चेतावनी दी है।

इस संबंध में लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय ने कहा कि पुलिस ने पहले भी वकीलों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाकर कार्रवाई की है। जिसका हम हमेशा विरोध करते आए हैं।

आगे कहा कि वकील न्याय का देवता है और लोगों को न्याय दिलाने का काम करता है। वकील दबे कुचले को न्याय दिलाने का काम करता है, इसीलिए पुलिस वकीलों से ऐसा व्यवहार करती है। इसी वजह से हमेशा पुलिस वकीलों को किसी न किसी बहाने फंसाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस मनमानी करके सभी अधिवक्ताओं पर गैंगस्टर एक्ट में फंसाकर दबाना चाहती है। जिससे वकील कभी प्रशासन और पुलिस प्रशासन का विरोध न कर सकें। साथ ही कहा कि अगर अधिवक्ताओं पर कार्रवाई हुई तो आज तो सिर्फ पुतला फूंककर चेतावनी दी गई है। इसके बाद एक बड़ा आंदोलन अधिवक्ताओं की ओर से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- CJI ने वकीलों को फटकार लगा कहा, सुप्रीम कोर्ट को नहीं बनने दे सकते ‘तारीख पे तारीख’ अदालत

बता दें कि हापुड़ प्रकरण के बाद वकीलों ने सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई थी। जिसमें शासन की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, लेकिन उसके आगे अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने लखनऊ में सड़क जामकर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला, पुलिस से हुई तीखी नोकझोक