घर में लगी भीषण आग, बच्चियों समेत परिवार के छह सदस्‍यों की जिंदा जलकर मौत

जिंदा जलकर मौत

आरयू वेब टीम। तेलंगाना से दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंचेरियल में मंदामरी मंडल के एक घर में भीषण आग लग गई। इसमें दो बच्चियों समेत एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती देर रात शिवय्या के घर से आग की लपटें निकलती दिखाई दी। जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के बताया कि हम जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पूरे घर में आग लग चुकी थी और सभी छह लोग जिंदा जल गए थे। जानकारी के अनुसार घर में मौजूद छह सदस्यों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस जांच कर आग लगने के कारणों का पता कर रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर: साइकिल पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन कर्मियों की जलकर दर्दनाक मौत, पांच झुलसे

वहीं मंदामरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि शिवय्या अपनी पत्नी पद्मा मंदमरी मंडल के साथ वेंकटपुर इलाके में रहते थे। हादसे से ठीक दो दिन पहले ही पद्मा की भतीजी मौनिका अपनी दो बेटियों और शांतैया नाम की एक महिला के उनके पास रहने आई थी। इस भयंकर हादसे में घर के मालिक सहित उनकी 45 साल की पत्नी, बड़ी बहन की 23 साल की बेटी, उसकी दो बच्चियां और एक अन्य महिला की जलकर मौत हो गई है। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में बीते कुछ महीने पहले भी इलेक्ट्रिक बाइक के एक शोरूम में आग लग गई थी। जिसमें फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। हादसे को लेकर हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि इस शोरूम में इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हो गया था। शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित था। जिसमें मरने वाले सभी मृतक बाहर के राज्यों के हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, DCM से टकराई स्‍लीपर बस, छह यात्रियों की मौत, 21 घायल