अब यूपी में पटरी से उतरे तेजस एक्सप्रेस के दो डिब्‍बे, स्पीड कम होने से टला बड़ा हादसा, यात्रियों में हड़कंप

तेजस एक्सप्रेस के डिब्‍बे

आरयू वेब टीम। देश में रेल दुर्घटनाओं का क्रम जारी है। इसी क्रम में भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के दो कोच गाजियाबाद में पटरी से उतर गए। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिरेल बोगी में सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में बैठाकर भेजा गया। इंजीनियरों ने डीरेल हुए दोनों कोच को अलग करके ट्रेन केा दिल्ली के लिए रवाना कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नौ बजकर 37 मिनट पर गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-चार से करीब सौ मीटर पहले दो कोच पटरी से उतर गए। इस सूचना पर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों की माने तो जब ये एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन से गुजर रही थी, तब उसकी रफ्तार कुछ कम थी। इस वजह से दो कोच पटरी से उतरने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। तेजस एक्सप्रेस में पीछे की तरफ लगेज के बाद बोगी के पहिये पटरी से उतरे थे। डीरेल हुए दोनों कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठाया गया। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

अभी इस पूरे मामले में रेल अधिकारियों का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि ये जांच शुरू कर दी गई है कि हादसा कैसे हुआ। इस पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की कोई बात अभी तक नहीं आई है, लेकिन यात्री थोड़ा परेशान जरूर दिखे। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें- स्‍टेशन से रवाना होते ही पटरी से उतरा संपर्क क्रांति के इंजन का पहिया, यात्रियों में हड़कंप