आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को खिलौने के गोदाम में अचानक से आग लग गई। आग की तेज लपटे देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद चौक और अमीनाबाद फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। हालांकि डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक तालकटोरा थानाक्षेत्र के राजाजीपुरम निवासी खिलौना व्यापारी संतोष कुमार की रकाबगंज सुभाष मार्ग मछली मंडी के पास खिलौने और गुब्बारे की थोक दुकान है। जिसमें आज आग लग गई। घटना के समय दुकान के पास काफी भीड़ थी। लपटें और धुएं को देखकर लोग घबरा गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की विकरालता के कारण वे असफल रहे। जिसके बाद आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
यह भी पढ़ें- रहीमनगर में मैट्रेस शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख
इस संबंध में एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन आग को फैलता देख अमीनाबाद फायर स्टेशन से एक गाड़ी बुलवानी पड़ी। इसके बाद दमकलकर्मियों ने पुलिस के सहयोग से पड़ोसी की दुकानों को फौरन खाली कराया, उसके बाद दमकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। साथ ही बताया कि बिल्डिंग के दूसरे तल पर खिलौनों का गोदाम है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि, घटना की जांच के बाद ही स्थिती स्पष्ट की जा सकेगी। दुकान के मालिक ने बताया कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। गोदाम में रखे खिलौने और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।