बोलीं रक्षा मंत्री सुरक्षाबलों को बिना उकसावे के गोलीबारी के जवाब की दी गई पूरी छूट

गोलीबारी के जवाब की दी गई
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सीमा पार से होने वाले बिना उकसावे के हर हमले का जवाब दिया जाना चाहिए और रक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी जा रही है। सीतारमण, युद्धविराम पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति के बावजूद भारत-पाक सीमा पर जारी गोलीबारी से संबंधित सवालों के जवाब दे रही थीं।

उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे, सुरक्षाबलों को किसी भी बिना उकसावे की गोलीबारी का जवाब देने के लिए छूट दी गयी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना उकसावे के किए गए किसी भी हमले का जवाब दिया जाए।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के दौरे पर चीन ने जतायी आपत्ति, कहा विवादित क्षेत्र में आना शांति के लिए ठीक नहीं

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि यह तय करना उनके मंत्रालय का काम नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में जारी रमजान संघर्ष विराम सफल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘बिना उकसावे का हमला होने पर उसका जवाब देने के लिए हमें छूट दी गयी है।

जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम सफल रहा है या नहीं, यह आकलन करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है। काउंटरिंग अमेरिकाज एडवसरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट के कारण भारत और रूस रक्षा संबंधों पर असर पड़ने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह बता दिया गया है कि नयी दिल्ली रक्षा उपकरणों और स्पेयर पार्टस की खरीद मास्को से करता है, और प्रतिबंधों का इस पर असर नहीं पड़ सकता क्योंकि ये संबंध काफी पुराने हैं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक, चार पुलिसकर्मी समेत 12 घायल