मां की डांट से नाराज छात्रा ने गोमती में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाया

गोमती में कूदी छात्रा
किशोरी को गोमती से निकालते मछुआरे।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। गोमती रिवर फ्रंट पर मंगलवार को एक छात्रा ने पुल से गोमती में छलांग लगा दी। जिसे देखने के लिए भीड़ इकट्टठा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि वहां मौजूद मछुआरों ने समय रहते उसे बचा लिया। सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत ठीक है।

मिली जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर के जुगाली में रहने वाली किशोरी आठवीं की छात्रा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह किशोरी को पढ़ाई करने के लिए उसकी मां ने डांट दिया था। इस बात से छात्रा नाराज हो गई थी और परिजनों को बिना बताए घर से भाग गई थी। दोपहर को वह गोमती रिवर फ्रंट पहुंची और काफी देर तक घूमती रही। कुछ देर बाद उसने अचानक गोमती में छलांग लगा दी। यह देख वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: पति-पत्‍नी ने शारदा नहर में कूदकर दी जान, छह महीना पहले हुई थी लव मैरिज

इस बीच नदी में मछली पकड़ रहे जुगाली निवासी राम शंकर निषाद व उनके भाई छात्रा को डूबते देख वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाल कर नदी के किनारे ले गए। राम शंकर की सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने छात्रा को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पांडेय के मुताबिक छात्रा की हालात ठीक है।

यह भी पढ़ें- गोमती नदी में बोरी में मिली लाश, शिनाख्त के लिए पुलिस ले रही सोशल मीडिया का सहारा