आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है। बीजेपी पर नफरत की राजनीत कर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए संजय ने कहा कि एक ओर भाजपा कार्यकर्ता 32 लाख मुसलमानों को ईद की किट देने जा रहें, तो दूसरी तरफ उन्हें नमाज पढ़ने से रोका जा रहा, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बोलना चाहिए।
आप सांसद आज गोमतीनगर स्थित आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे थें। सांसद ने इफ्तार के बाद पत्रकारों से कहा कि इफ्तार में सभी धर्म के भाइयों ने शिरकत की और यही हिंदुस्तान की खूबसूरती है हम लोग मिलकर एक-दूसरे का त्योहार मनाते हैं।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश कर रही, लेकिन देश के लोग अमन-शांति से रहना चाहते हैं, जबकि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम व मंदिर-मस्जिद के मुद्दे उछाल कर नफरत का माहौल पैदा कर रही है।
भाजपा नफरत की राजनीति करेगी तो…
इस मौके पर संजय सिंह ने हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब बचाने का आवाहन किया। उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा अगर भाजपा नफरत की राजनीति करेगी तो किसान, बेरोजगार, नौजवान और किसानों के अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं होगी ।
इफ्तार में मौलाना आरिफ नक्शबंदी, इमदाद इमाम, नदीम जायसी, नूर सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, माबूद खान, मोहम्मद कमर अब्बास, इरम रिजवी सहित अन्य शामिल हुए।