संजय सिंह का योगी सरकार को चैलेंज, 12 सौ में खरीद कर दिखाए छात्र का दो ड्रेस-बैग, जूता व स्वेटर

योगी सरकार को चैलेंज
मीडिया से बात करते संजय सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दो ड्रेस बैग जूता मोजा और स्वेटर खरीदने के लिए योगी सरकार द्वारा 1200 रुपये दिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है। साथ ही यूपी के आप प्रभारी सांसद संजय सिंह ने इसे नाकाफी बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज दिया  है कि वो खुद 12 सौ रुपए में दो ड्रेस, बैग, जूता मोजा और स्वेटर खरीद कर दिखाए। प्रदेश के लाखों छात्रों के अभिभावकों के खातों में सरकार द्वारा यह कम धनराशि भी नहीं पहुंच पा रही है। सर्दियों में छात्र बिना स्वेटर के ठिठुरने को मजबूर हो जाते हैं।

मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 1.90 करोड़  छात्रों में से कुछ लाख छात्रों के अभिभावकों के खातों में प्रति छात्र 1100 रुपए दे रही थी जिसमें अभिभावक अपने बच्चों के लिए ड्रेस बैग जूता मोजा और स्वेटर नहीं खरीद पा रहे थे, जिसको लेकर कई बार आम आदमी पार्टी की तरफ से आवाज उठाई गई, लेकिन योगी सरकार ने कोई सुध नहीं ली और अब मात्र सौ रुपये बढ़ाकर सरकार दिखावा कर रही है और अपनी पीठ थपथपा रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है। इतना ही नहीं आंकड़ेबाजी और विज्ञापन के जरिए योगी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने अभिभावकों के बैंक खाते में धनराशी भेज कहा, अब स्‍कूल आने से नहीं डरते बच्चे

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि दो साल पूर्व छात्रों के लिए ड्रेस बैग जूता मोजा और स्वेटर खरीदने की धनराशि बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद संजय सिंह ने एक प्रेसवार्ता की थी और खुद मार्केट जाकर दो ड्रेस, बैग जूता मोजा और स्वेटर खरीदा था जिसकी कीमत 2636 रुपए आई थी। दो साल में महंगाई और तेजी से बढ़ी है छात्रों की ड्रेस के दाम भी बढ़ गए ऐसे में मुख्यमंत्री अभिभावक के खाते में न्यूनतम तीन हजार भेजे, जिससे अभिभावक अपने बच्चों के लिए ड्रेस बैग जूता मोजा और स्वेटर खरीद सकें

यह भी पढ़ें- AAP ने किया भ्रष्टाचार का खुलासा, तब सीधे खाते में पैसे भेज रहे योगी: संजय सिंह