आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर के लोहिया पार्क के पास एक किशोरी की पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। विकास खंड निवासी किशोरी मोबाइल पर एक कॉल आने के बाद घर से निकली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने आज किशोरी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि किशोरी का मोबाइल मौके से गायब था। बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पिता ने किशोरी की हत्याकर लाश पेड़ से लटकाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मोबाइल का पता लगाने के साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही तस्वीर साफ होने की बात कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गोमतीनगर स्थित विकास खंड के एक खाली प्लॉट पर दिलीप कुमार पत्नी सुनीत व बच्चे के साथ रहते हैं। दिलीप राजमिस्त्री हैं, जबकि सुनीता व उनकी 16 वर्षीय बेटी संतोषी कुमारी घरों में साफ-सफाई कर परिवार का पेट पालने में दिलीप की मद्द करती थीं।
भाई के साथ हंसी-मजाक कर चाय पी रही थी, तभी…
सुनीता ने बताया कल रात करीब नौ बजे संतोषी भाई के साथ हंसी-मजाक करते हुए चाय पी रही थी तभी मोबाइल पर किसी का फोन आने पर वह पास में ही जाने की बात कह घर से निकली थी। उन लोगों ने उसे रात होने की बात कह बाहर जाने से मना भी किया था, लेकिन जिद्दी स्वाभाव की संतोषी कुछ ही मिनट में आने का हवाला देकर चली गयी।
परिजन ढूंढ रहे थे किशोरी, दरवाजे पर पहुंची पुलिस
काफी देर बाद भी जब संतोषी नहीं लौटी तो पिता व भाई ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजन बेटी को ढूंढ ही रही रहे थे कि रात करीब दो बजे गोमतीनगर पुलिस उनके घर पहुंची और घरवालों को कोतवाली ले जाकर बताया कि संतोषी ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी है। उसकी लाश पेड़ से लटकती हुई लोहिया पार्क के पास मिली है। कोतवाली में ही शव दिखाकर उसकी शिनाख्त भी कराई गयी। कुछ घंटे पहले घर से निकली बेटी की एकाएक लाश देख परिजनों में रोना-पीटना मच गया।
हिम्मती थी बेटी, नहीं लगा सकती फांसी
दिलीप ने संतोषी की हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि उम्र कम होने के बाद भी उनकी बेटी काफी हिम्मती थी, वह कभी फांसी नहीं लगा सकती है। जिस लड़के ने फोन कर बुलाया था संभव है उसी ने धोखे से बेटी की हत्याकर शव पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका दिया हो। पकड़े जाने के डर से उसी ने बेटी का मोबाइल भी गायब किया होगा।
पहले बेहोशी की हालत में पुलिस को मिली थी किशोरी
पिता ने बताया कि करीब दो महीना पहले भी दोपहर में घरों में सफाई करने निकली संतोषी लापता हो गयी थी। शाम को वह 1090 चौराहे के पास स्थित चटोरी गली में बेहोशी की हालत में मिली थी तो गोमतीनगर पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराते हुए घरवालों को सूचना दी थी। बेटी ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया था। हालांकि इस मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था।
गोमतीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले ही घटना को सुसाइड मानने वाली गोमतीनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर परिजन व कॉलोनी वासियों ने सवाल उठाएं। घरवालों का कहना था कि जब पुलिस घर जानती थी तो शव उतारने से पहले भी उन्हें बुलाया जा सकता था। घर भी पास में ही था, लेकिन पुलिस ने फिर भी ऐसा नहीं किया और न ही उन लोगों को घटनास्थल का वीडियो दिखाया जा रहा। पुलिस मोबाइल व युवक के बारे में भी जानकारी हासिल करने से पहले ही इसे आत्महत्या कह रही है, जो बिल्कुल सही नहीं लगता। कॉलानी वालों का कहना था कि पुलिस को घटनास्थल के पास ही स्थित लोहिया चौराहे के अलावा बैडमिंटन एकेडमी वाली रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांचकर युवक का पता लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के लोहिया पार्क में कक्षा सात की छात्रा से दिनदहाड़े रेप, भर्ती, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
दूसरी ओर इंस्पेक्टर गोमतीनगर का दावा है कि उन लोगों ने शव को जब पेड़ से उतारा उसके बाद ही उसकी शिनाख्त हुई थी। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी। ऐसा लगता है कि किशोरी ने आत्महत्या की है। कॉल डिटेल निकलवाने के साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया पुलिस मोबाइल का पता लगाने के साथ ही हर बिंदु पर अपने स्तर से जांच कर रही। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद किशोरी के मौत की वजह भी साफ हो जाएगी।