आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहें हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर नीट के परीक्षार्थियों समेत राजनीतिक दल व अन्य लोगों का प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को इसी क्रम में लखनऊ में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (सीवाईएसएस) ने देश के शिक्षा मंत्रालय और परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्रालय की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली।
भाजपा सरकार विरोधी नारेबाजी व नीट को फिर से कराने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी गोमतीनगर स्थित आप के प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस ने कुछ दूर पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नोंकझोंक भी हुई।
भाजपा की सरकार जहां, पेपर लीक है वहां
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि पेपर लीक वहां-वहां हुआ है जहां भाजपा की सरकार है। बीजेपी ने पेपर लीक करा कर करोड़ों छात्रों-युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। वंशराज ने कहा कि नीट एग्जाम बीजेपी सरकार का ही घोटाला है, इस घोटाले से करोड़ों छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप, NEET में योजनाबद्ध हुआ संगठित भ्रष्टाचार, पेपर लीक का एपिसेंटर BJP शासित राज्य
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 720 नंबर 67 बच्चों को, टॉप कर गए एक साथ क्या ये संभव है? एक छात्र जिसको इंटर की परीक्षा में फिजिक्स में एक नंबर मिल रहा नीट में उसे ही पूरे 720 नंबर मिल गए क्या ये संभव है? इसके अलावा जब 14 जून को परिणाम आने थे तो चार जून को जब लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच नीट का परिणाम क्यों घोषित किया गया? आप नेता ने कहा कि ये सारे सवाल चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं की नीट पेपर में घोटाला हुआ है, ये एक्जाम रद्द होना चाहिए और जो लोग इसमें जिम्मेदार हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- NEET मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, दो हफ्ते में NTA व केंद्र से मांगा जवाब
प्रदर्शन में छात्र विंग के प्रदेश महासचिव अनित रावत, अरूण वर्मा, अंशुल यादव, नीलेश चतुर्वेदी, डब्लू यादव, आशीष, अभिषेक, दिलशाद, अमन सोनी व चंद्रजीत यादव समेत अन्य मौजूद रहे।