आरयू संवाददाता, लखनऊ। अकसर ही गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या के प्रयास की घटना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है। लखनऊ के गोमती नदी में दोपहर को एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे कूदता देख गोताखोरों ने किसी तरह बाहर निकाला, फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं गोमतीनगर पुलिस ने युवती से बातचीत करने के साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
गोताखोरों ने बताया कि गोमती नगर रिवरफ्रंट पर पहुंची युवती ने नदी में छलांग लगा दी, जिसे देख वह भी पानी में कूदे। पानी में कूदने के बाद युवती काफी देर तक संघर्ष करती रही। युवती को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि युवती व उसके परिजन जो तहरीर देंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में पति की मौत के बाद महिला ने लगा दी गोमती नदी में छलांग
पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर के विकास खंड में रहने वाली युवती का सौरभ नाम के युवक से प्रेम संबंध एक साल से चल रहा था। कुछ दिन पहले पता चला कि सौरभ उसे धोखा दे रहा और मोबाइल पर बात भी नहीं कर रहा। इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई। नाराज युवती अकेले ही विकास खंड से ऑटो से गोमती नगर रिवरफ्रंट पर पहुंची और खुदकुशी के लिए छलांग लगा दी।
उसे कूदता देख गोताखोर श्रीपाल निषाद, रंजीत निषाद, विशाल निषाद और रामचंद्र निषाद ने नाव से मौके पर पहुंचकर बचाने की कोशिश करने लगे। फिलहाल पुलिस ने युवती को समझाकर घर भेजा गया है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि युवती का ब्वॉयफ्रेंड कुछ समय से युवती से बात नहीं कर रहा था। जिसकी वजह से वह परेशान चल रही थी। आज इसी बात को लेकर युवती गोमती में कूदी थी। उसे समझाने के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवती व उसके घरवालों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।