आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन मे प्रत्येक विकास खंड की ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के उत्साहजनक परिणाम सामने आये हैं। आज इसकी जानकारी देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्राम्य विकास की योजनाओं का फायदा जन-जन को दिलाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही।
डिप्टी सीएम ने बताया कि ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में शिकायतों के निवारण के लिए सरकार का जनहित में बहुत सफल प्रयास रहा है। इस कार्यकम में ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई है और उनकी स्थानीय स्तर की शिकायतें स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने में मदद मिली है। कार्यकम की लोकप्रियता का प्रभाव है कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यकम का लाभ लिया है। अब तक तीन लाख से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। चौपालों के सफल कियान्वयन का एक साल इसी महीने के आखिरी हफ्ते में पूरी होगी।
आयोजित होंगे तीन दिनी कार्यक्रम
केशव मौर्या द्वारा कार्यकम की उपयोगिता को देखते हुए चौपालों की पहली वर्षगांठ को भव्यता के साथ मनाने का ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है। वर्षगांठ के तहत 28 से 30 दिसंबर तक गांव-गरीब के विकास से रिलेटेड तीन दिवसीय कार्यकम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने बताई घोसी में क्यों हारी भाजपा
रविवार को केशव प्रसाद मौर्या ने बताया 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत, ब्लाक, तहसील, जनपद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा। 29 दिसंबर को विशेष चौपाल का आयोजन होगा और 30 दिसंबर को यूपी के सभी जनपद में जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकारवार्ता की जाएगी। वह खुद भी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जनपद/मुख्यालय पर मेले का आयोजन होगा। मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को स्टाल लगाया जाएगा।
वहीं ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इस बारे में आवश्यक कार्यवाही कराते हुए प्रभावी ढंग से ग्राम चौपाल की वर्षगांठ का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का अखिलेश यादव पर तंज, विरासत में CM की कुर्सी मिल जाएगी, बुद्धि नहीं
गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर से ग्राम चौपालों का आयोजन योगी सरकार ने शुरू किया है। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी की तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया था, तब से लेकर अब तक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 65 हजार से अधिक चौपालों का आयोजन हो चुका है।