ग्रीन कॉरिडोर: समता मूलक-निशातगंज रूट पर फर्राटा भरने के लिये करना होगा आपको और इंतजार

ग्रीन कॉरिडोर
डीसीपी ट्रैफिक व अपने विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक करते एलडीए वीसी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समता मूलक से निशातगंज तक ग्रीन कॉरिडोर पर वाहनों दौड़ाने के लिये आपको अभी और इंतजार करना होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण की घोषणा के मुताबिक बीते 15 दिसंबर से शुरू होने वाला ये रूट अब एक महीने बाद यानि अगामी 15 जनवरी तक भी चालू नहीं हो सकेगा।

ट्रैफिक पुलिस से मिले सुझाव के बाद अब संभावित रोड एक्सिडेंट और ट्रैफिक जाम को देखते हुए रूट शुरू होने से पहले निशातगंज व समता मूलक के पास हाल ही में बनें दोनों रोटरी में भी बदलाव करने के लिए एलडीए मंथन कर रहा है।

ग्रीन कॉरिडोर से संबंधित एलडीए में वीसी प्रथमेश कुमार की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में आज परियोजना के तीसरे चरण समता मूलक से किसान पथ तक के रूट को लेकर भी महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं पर चर्चा की गयी।

यहां भी पढ़ें- 15 दिसंबर से पांच मिनट में तय करें समता मूलक से निशातगंज की दूरी, ग्रीन कॉरिडोर करेगा आपकी राह आसान

ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर कराया ड्रोन सर्वे

बैठक के बाद सिंचाई विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर व वर्तमान में ग्रीन कॉरिडोर परियोजना की मॉनिटरिंग करने वाले पीआइयू सेल के प्रभारी ए.के. सिंह सेंगर ने मीडिया को बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सुझावों के क्रम में हनुमान सेतु रोटरी का ड्रोन सर्वे कराया गया था। लगातार दो दिनों तक सुबह दस बजे और शाम छह बजे के पीक आवर्स में कराये गये इस सर्वे में रोटरी पर ट्रैफिक सुचारू पाया गया। इसके अलावा निशातगंज व समता मूलक रोटरी पर ट्रैफिक जाम लगने की आशंका के दृष्टिगत स्थल पर परीक्षण कराया गया।

अब यातायात विभाग ने दिया यू-टर्न का सुझाव

ए.के. सिंह सेंगर ने बताया कि बैठक में यातायात विभाग द्वारा कुछ जगहों पर सीधे रूट की जगह यू-टर्न का प्रावधान किये जाने का सुझाव दिया गया है, जिसके लिए ट्रायल कराया जाएगा। इसमें जो नतीजे सामने आएंगे, उसके आधार पर रूट को ट्रैफिक के लिए खोलने से पहले आवश्यक परिवर्तन सुनिश्चित कराया जाएगा।

शहीद पथ पर ट्रैफिक रोके बिना बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

वहीं आज प्राधिकरण की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर यह भी कहा गया है कि एलडीए शहीद पथ-ग्रीन कॉरिडोर के इंटर सेक्शन पर फ्लाईओवर एवं क्लोवर लीफ बनाएगा। ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत गोमती नगर से किसान पथ को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान शहीद पथ पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहेगा।

यहां भी पढ़ें- कमिश्‍नर रोशन जैकब के औचक निरीक्षण में सुस्‍त मिला ग्रीन कॉरिडोर व PMAY का काम, दो ठेकेदारों पर लगा जुर्माना, EE की रोकी सैलरी

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे और चौथे चरण में समतामूलक चौक से किसान पथ तक बंधा रोड, फ्लाईओवर व ब्रिज आदि का निर्माण किया जाना है। जिसके अंतर्गत शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

वीसी ने बताया कि इसके निर्माण के लिए शहीद पथ पर ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा, जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। बैठक में इस रूट पर किये जाने वाले कार्यों के बारे में भी चर्चा की गयी। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नये रूट पर कार्य शुरू करने से पहले लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट सर्वे करा लिया जाए।

यहां भी पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर, काला पहाड़ झील व हेरिटेज जोन के काम में लापरवाही के आरोप में एलडीए ने लगाया तीन ठेकेदारों पर 11 लाख का जुर्माना

बैठक में डीसीपी ट्रैफिक कमलेश कुमार दीक्षित, चीफ इंजीनियर मानवेन्द्र सिंह, पीआइयू सेल प्रभारी ए.के. सिंह सेंगर, ईई अजीत कुमार व निशांत कुमार समेत ग्रीन कॉरिडोर से जुड़े अन्‍य इंजीनियर व प्राइवेट कंपनियों के कर्मी के अलावा अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहें।

ग्रीन कॉरिडोर

यहां भी पढ़ें- अब काटेगा नहीं, ग्रीन कॉरिडोर के दायरे में आ रहे 166 पेड़ों को एलडीए कराएगा शिफ्ट, कमिश्‍नर रोशन जैकब ने की शुरूआत