आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजनीतिक पार्टियों ने आने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयारियों शुरू कर दी हैं। जिनमें समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए आज आरके चौधरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। सपा मुखिया ने करीब आधा दर्जन लोग को पार्टी मे शामिल कर योगी सरकार और यूपीकोका पर भी जमकर हमला किया।
अखिलेश यादव ने आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री आरके चौधरी के साथ स्वामी ओमवेश व पूर्व सांसद कमल प्रसाद रावत भी पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीं अन्य सैकड़ों छोटे-बड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी सपा ज्वाइन किया है।इसके साथ ही आरके चौधरी ने आज अपनी पार्टी बीएस-4 का भी समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया।
सपा में शामिल होने के बाद आरके चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे घटिया पार्टी है। देश में सांप्रदायिक ताकतों का तेजी से उभार हो रहा है, जिनका सामना करने के लिए हमें एकजुट होना ही होगा।
उन्होंने कहा कि बीएस4 का हर कार्यकर्ता खुद को सपा का जमीनी कार्यकर्ता समझेगा। हालांकि, इस दौरान उनकी जबान फिसल गई और उन्होंने सपा की जगह बसपा कह दिया।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने जहां पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया, तो वहीं योगी सरकार पर भी हमला करना नहीं भूले। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नेताओं की मदद से समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपीकोका विरोधियों को डराने के लिए लाया गयाहै, लेकिन हम इसका विरोध सदन में और जनता के बीच भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा भाजपा के झूठ से है सपा का मुकाबला
वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बोले कि इससे कानून व्यवस्था नही सुधरेगी, क्योंकि भाजपा के लोग तो खुद थाने चलाना चाहते हैं। इतना ही नहीं अखिलेश ने योगी के मुकदमा वापसी को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी गम्भीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसे में मुकदमा वापसी की फाइलों पर साइन कौन करेगा?
बता दें कि आरके चौधरी पासी समाज के जाने माने बड़े नेता हैं। वह दलित समाज को जागरूक करने के अभियान के लिए भी याद किए जाते रहे हैं। बीएसपी और सपा की पहली साझा सरकार में वह मंत्री थे। बसपा में शामिल होने से पहले बीएस-4 के अध्यक्ष थे।