हैप्‍पीनेस क्‍लास में शामिल होकर मेलानिया ट्रंप ने इसे बताया प्रेरणादायक

हैप्‍पीनेस क्‍लास
स्कूल में बच्ची को गले लगातीं मेलानिया ट्रंप।

आरयू वेब टीम। दो दिवसीय दौरे पर भारत आईं अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ में शामिल होने के बाद मंगलवार को कहा कि वह हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से प्रेरित हैं। मेलानिया ने कहा, ‘‘मेरा स्वागत करने के लिए शुक्रिया। यह भारत की मेरी पहली यात्रा है। यहां के लोग गर्मजोशी से भरे हुए हैं और अच्छे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह बेहद प्रेरणादायक है कि विद्यार्थी प्रकृति से स्वयं को जोड़ने वाली क्रियाओं के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों के समक्ष एक स्वस्थ, सकारात्मक उदाहरण पेश किया गया है।’’ मेलानिया ट्रंप के मोती बाग स्थित एक सरकारी स्कूल पहुंचने पर वहां के बच्चों ने जोरदार स्वागत किया। मेलानिया हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेने के लिए स्कूल पहुंची थीं। मेलानिया के स्वागत में सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक स्कूल को फूलों से सजाया गया था। स्कूल में अनेक स्थानों पर फूलों से रंगोली बनाई गई थी और स्कूल का बैंड उनके स्वागत के लिए तैयार था।

यह भी पढ़ें- मोटेरा स्‍टेडियम में बोले ट्रंप, भारत-अमेरिका मिलकर लडेंगे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई

बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर मेलानिया के स्कूल में आने पर माला पहनाकर व माथे पर टीका लगाकर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया गया। इन औपचारिकताओं के बाद प्रथम महिला ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद वह स्कूल का भ्रमण करने और हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेने के लिए बढ़ गईं।

उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके स्वागत में ट्वीट किया था,‘‘मेलानिया आज हमारे स्कूल में हैप्पीनेस क्लास में शामिल होंगी। हमारे शिक्षकों, छात्रों और दिल्लीवासियों के लिए खास दिन। भारत सदियों से दुनिया को आध्यात्मिकता की शिक्षा देता आया है। मुझे खुशी है कि वह हमारे स्कूल से प्रसन्नता का संदेश ले कर जाएंगी।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ ताजमहल का दीदार कर, डोनाल्ड ट्रंप ने कहीं ये खास बातें