सुप्रीम कोर्ट के छह जजों को हुआ स्वाइन फ्लू, CJI बोले, खोली जाएगी डिस्पेंसरी

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर भारत में दस्तक दे दी है। दिल्‍ली में स्‍वाइन फ्लू का यह ताजा मामला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के छह जस्टिस को स्‍वाइन फ्लू हो गया है। इस बात की जानकारी जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दी। उन्होंने बताया कि बीमारी से निपटने के लिए सभी जजों ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे के साथ बैठक की। जस्टिस चंद्रचूड़ ने सीजेआइ से मांग की है कि वह सुप्रीम कोर्ट के सभी स्टाफ को टीकाकरण का निर्देश दें।

इस मुद्दे पर बात करने के लिए सीजेआइ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ बैठक बुलाई है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे से इस फ्लू के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया। चीफ जस्टिस और एससीबीए के प्रेसिडेंट दुष्यंत दवे के बीच इस मामले में मीटिंग हुई। चीफ जस्टिस ने मामले में चिंता जाहिर की। चीफ जस्टिस ने कहा, ”टीकाकरण के लिए डिस्पेंसिरी खोली जाएगी। एससीबीए ने 10 लाख रुपए टीकाकरण के लिए देने का भरोसा दिया है।”

यह भी पढ़ें- देश के 47वें CJI बने जस्टिस एसए बोबड़े, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, जानें इनसे जुड़ी खास बातें

गौरतलब है कि आज कोर्ट नंबर दो में जस्टिस रमना के नेतृत्‍व वाली तीन जजों की बेंच में शामिल जस्टिस संजीव खन्ना ने मास्क लगाकर सुनवाई किया। सुप्रीम कोर्ट में इस समय चीफ जस्टिस को मिलाकर कुल 33 जज हैं। बता दें कि अभी तक कश्‍मीर और बेंगलुरु, पंजाब और राजस्थान से स्‍वाइन फ्लू से पीड़ित होने की खबरें सामने आई थी।

देश के कई शहरों से एच1एन1 वायरस से पीड़ित मरीज सामने आए हैं। राजस्थान से स्वाइन फ्लू के 32 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 19 मामले सिर्फ जयपुर से सामने आया है। पिछले साल इस वायरस ने राजस्थान के 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब में भी इस वायरस से संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं। पंजाब के पंचकूला में पांच मरीज संदिग्ध पाए गए थे

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब RTI के दायरे में आएगा CJI कार्यालय