हरियाणा में बोले राहुल, युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को हो रहे मजबूर

राहुल गांधी
जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। हरियाणा में अपने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए असंध में आयोजित रैली में कहा कि हरियाणा की सरकार ने हरियाणा को खत्म कर दिया है। यहां के युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को मजबूर हो रहे हैं। यहां पर बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर हर किसी की सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें- दलितों की बस्‍ती जलाने पर राहुल ने कहा, पीएम मोदी का मौन है बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मुहर

अपने संबोधन की शुरुआत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया, अमेरिका में मेरा कार्यक्रम टेक्सास में था, किसी ने मुझसे कहा कि वहां पर मुझे हरियाणा के युवाओं से मिलना चाहिए। मैं आपको उस वीडियो के बारे में बोलना चाहता हूं। आज हरियाणा के बारे में जो समझना चाहते हो तो उस वीडियो में सब कुछ है।”

हरियाणा से 15 से 20 हजार लोग गए अमेरिका 

राहुल ने कहा कि “जब मुझे बताया कि हरियाणा से 15 से 20 हजार लोग अमेरिका गए। मैं हैरान हो गया कि आखिर हरियाणा से इतने लोग अमेरिका क्यों जा रहे हैं? वहां पर मैं डैलस में हरियाणा के लोगों से मिला। वहां एक कमरे में 15 से 20 लोग सोते हैं, मैंने उनसे पूछा कि आप अमेरिका कैसे आए। उन्होंने मुझे देशों की लिस्ट दे दी, जिसमें टर्की-ताजिकिस्तान से होते हुए कई देशों से फिर वहां पहुंचे।”

कई ने महंगे दर पर बैंक से लोन लिए

“कांग्रेस नेता ने बताया कि अमेरिका के सफर के दौरान हमें कई बार लूटा गया। हमने अपनी आंखों से अपने लोगों को मरते हुए देखा। उन्होंने बताया कि हम यहां तक 30-35 लाख रुपये खर्च करके पहुंचे हैं। इसके लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी। कई ने महंगे दर पर बैंक से लोन लिए।” राहुल ने कहा कि अमीर के घर से अगर आप नहीं हैं तो आपको लोन भी नहीं मिलता। हरियाणा के युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को मजबूर हो रहे हैं। यहां पर बेरोजगारी चरम पर है।

अपने पिता को छूना चाहता है…

हरियाणा का बच्चा अमेरिका में रह रहे अपने पिता को देखना चाहता है। वह अपने पिता को छूना चाहता है।”
हरियाणा में बेरोजगारी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “उन्होंने मुझे कहा कि हरियाणा में हमारे जैसे लोगों के लिए अब कुछ नहीं बचा है। अगर एक युवा गरीब है, अरबपति का बेटा नहीं है, तो न उसे बैंक लोन मिल सकता है, न वो व्यापार कर सकता है… वह ना तो सेना में जा पाएगा और ना ही पब्लिक सेक्टर में जा पाएगा। एक के बाद एक सभी दरवाजे आपके (हरियाणा के लोगों) लिए बंद कर दिए गए हैं।”

यह भी पढ़ें- करनाल पहुंचे राहुल गांधी ने अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजनों से की मुलाकात