आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में युद्धस्तर पर जुट गईं हैं। इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने महागठबंधन को ‘लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन’ बताया है। साथ ही कहा कि ये गठबंधन सत्ता के अहंकार में डूबा हुआ है। जनता को अब भी गुलाम समझता है।
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टकर कहा कि “जाहिर है कि लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन, जो अपनी राजशाही के अहंकार में जनता को गुलाम समझता है।” आगे कहा कि महागठबंधन का एनडीए से कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि बिहार में विकास का चेहरा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार हैं, जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि इस साल नवंबर महीने में शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव में फिर से 2010 जैसा इतिहास दोहराया जाएगा। साथ ही एनडीए भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य दोनों ने विकास के नए आयाम छुए हैं।
बता दें कि 22 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि महागठबंधन ने उम्मीदवारों के चयन और सीट बंटवारे को जिस तरह से संभाला है, उससे बिहार की जनता के सामने उसका असली चेहरा उजागर हो गया है। ये गठबंधन अब ‘महा-लठबंधन’ बन चुका है, जो लाठी-डंडों और अराजकता फैलाने वालों का समूह है।
यह भी पढ़ें- बिहार मतदान से पहले RJD को झटका, सासाराम से प्रत्याशी सत्येंद्र शाह हुए गिरफ्तार




















