आपस में उलझा नौसेना के स्काइडाइवर्स का पैराशूट, पानी की वजह से बची जान, वीडियो वायरल

स्काइडाइवर्स का पैराशूट

आरयू वेब टीम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में उस समय एक घटना होने से टल गई, जब नौसेना के दो स्काइडाइवर्स का पैराशूट आपस में उलझ गया। हालांकि इस घटना में दोनों जवानों को कोई भी चोट नहीं आई है, क्योंकि दोनों स्काइडाइवर्स समंदर के उपर उड़ रहे थे और पैराशूट उलझने के बाद समंदर में गिरे। जिसके तुरंत बाद नौसेना की तरफ से उनका रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के अनुसार, दोनों जवान कुलीन मरीन कमांडो के सदस्य थे। ये घटना तब हुई जब एक अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज लेकर नीचे उतर रहा था और उसका पैराशूट दूसरे जवान के पैराशूट से उलझ गया, जिसके बाद दोनों जवान समंदर में गिर गए। इस दौरान पास में खड़ी नौसेना की एक बचाव नाव ने उन्हें तुरंत सुरक्षित निकाल लिया।

यह भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे राजीव

इस घटना का एक वीडियो पूरा कैद हुआ है, जिसमें दोनों जवान के पैराशूट उलझने के बाद उनको समुद्र में गिरते हुए दिख रहे हैं। यह दुर्घटना दर्शकों के सामने हुई जो रिहर्सल देखने के लिए आए हुए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिलहाल नौसेना भविष्य के प्रदर्शनों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटना की जांच कर रही है। वहीं इस दुर्घटना के बाद भारतीय नौसेना ने आश्वासन भी दिया है कि एक सुरक्षित कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहन समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें- नासिक में एयरफोर्स का सुखोई विमान खेत में क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट