आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज इलाके में आज तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे ई-रिक्शा चालक को रौंदने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में रिक्शा चालक व कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग व राहगीर इकट्टठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कारचालक के नशे में धुत होने की बात सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना हजरतगंज के सुलतानगंज पुलिस चौकी के गोमती पुल संकल्प वाटिका के पास तड़के करीब चार बजे हुई। जब एक तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क किनारे सो रहे ई रिक्शा चालक को कुचलते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार में सवार एक युवक व ई रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने बताया कि जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने ई-रिक्शा चालक और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि कार में मौजूद लोग नशे में धुत थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ हज हाउस के सामने तेज रफ्तार डंपर ने मारी कार को टक्कर, मां-बाप को छोड़ने आए युवकों की दर्दनाक मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर हजरतगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि ‘हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं फुटपाथ पर सो रहे रिक्शा चालक और कार में बैठे लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे, वहीं ई रिक्शा चालक रोड के किनारे सो रहा था, जिसको बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। दोनों लोगों के परिजनों को सूचना दी गई। साथ ही आगे की जांच की जा रही है।
बता दे कि पिछले हफ्ते ही तेज रफ्तार कार में दौड़ा रहे एक 25 वर्षीय युवक ने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया था। उसकी कार गोमती नगर में अंबेडकर पार्क चौराहे पर लगे यूनीपोल से जा टकराई थी। टक्कर के बाद कार करीब पांच-छह बार पलटी खाई। हादसे में कार सवार सार्थक की मौत हो गई थी। वहीं, साथ में बैठी एक युवती घायल हो गई। सार्थक ही कार चला रहा था।