आरयू वेब टीम। डिजिटल युग में हर काम अब ऑनलाइन हो गया है। सामान खरीदना हो, सफर करना हो या फिर कोई और काम हर जगह ऑनलाइन ट्रांजक्शन होते हैं। अब जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। सभी बैंकों ने अपने खाता धारकों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आई है। अगर आप एचडीएफसी बैंक के खाताधारक हैं यानी इस बैंक में आपका अकाउंट है तो आप महीने में दो दिन यूपीआइ नहीं कर सकेंगे।
एचडीएफसी बैंक ने कंपनी की वेबसाइट पर एक अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब बैंक के खाता धारक उनके पेमेंट गेटवे से यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे। एचडीएफसी के मुताबिक उनकी यूपीआई सर्विस नवंबर महीने में दो दिन काम नहीं करेगी, हालांकि बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये समस्या कुछ घंटों के लिए ही होगी, लेकिन इस दौरान यूजर्स को लेकर अहम जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक यूपीआई के अलावा सभी चीजें ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध रहेंगी।
बैंक की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूनिफाइन पेमेंट इंटरफेस सर्विस नवंबर महीने में दो दिन जिसमें पांच नवंबर और 23 नवंबर शामिल है काम नहीं करेगी। इन दो दिन में अलग-अलग दिन अलग-अलग वक्त के लिए ये सर्विस बंद रहेगी। पांच नवंबर की बात की जाए तो इस दौरान यूपीआई सर्विस दो घंटे के लिए बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- HDFC का ग्राहकों को झटका, बढ़ाई लोन की ब्याज दर
वहीं 23 नवंबर यानी दूसरे दिन ये सर्विस तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। ऐसे में एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए इन दो दिनों में सतर्क रहने को कहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बैंक की मानें तो इसके अलावा हर वक्त यूपीआई सर्विस काम करती रहेगी। एचडीएफसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कस्टमर्स को कुछ सुविधाओं के लिए कुछ वक्त इंतजार करना होगा।
इसमें करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट या फिर रूपे क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस के साथ-साथ नॉन-फाइनेंस यूपीआइ लेनदेन नहीं किए जा सकेंगे। एचडीएफसी बैंक खाताधार इन प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उनमें पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक, जीपे, व्हाट्सएप पे, एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप जैसे मोड प्रमुख रूप से शामिल हैं।