HDFC का ग्राहकों को झटका, बढ़ाई लोन की ब्‍याज दर

एचडीएफसी बैंक

आरयू वेब टीम। अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और किसी भी तरह का लोन ले रखा है या आप लेने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये। एचडीएफसी बैंक की तरफ से चुनिंदा अवधियों पर एमसीएलआर  में 15 आधार अंक की बढ़ोतरी कर दी गई है। एचडीएफसी बैंक पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें आज यानी शुक्रवार आठ सितंबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने जन्‍माष्‍टमी पर ब्‍याज दरें बढ़ाने का फैसला  किया है।

बैंक की तरफ से ओवरनाइट एमसीएलआर को 15 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत से 8.50 फीसदी कर दिया गया है। बैंक का एक महीने का एमसीएलआर दस बीपीएस बढ़कर 8.45 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गया है। इसी तरह तीन महीने का एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से 8.80 प्रतिशत पर पहुंच गया है,  हालांकि, छह महीने की एमसीएलआर को 8.95 से बढ़ाकर 9.05 किया गया है। इसके अलावा एक साल वाली एमसीएलआर दर, जो तमाम लोन से जुड़ी होती है को पांच बीपीएस बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत से 9.15 प्रतिशत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- नहीं कम होगी लोन की EMI, RBI गवर्नर ने महंगाई के लिए सब्‍जी के दाम को भी बताया जिम्‍मेदार

वहीं, दो साल और तीन साल के एमसीएलआर में पांच बीपीएस की बढ़ोतरी करके क्रमश: 9.20 प्रतिशत और 9.25 प्रतिशत कर दिया गया है। इस तरह सभी टेन्‍योर वाले लोन को बैंक की तरफ से महंगा किया गया है। क्‍सटरनल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) सिस्‍टम के तहत आरबीआइ ने बैंकों को फ्लोटिंग रेट हाउस लोन की ब्याज दर और मंथली इंस्‍टालमेंट में बदलाव करते समय पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है। आरबीआइ की तरफ से होम लोन के ग्राहकों फिक्‍स रेट पर स्‍व‍िच करने का विकल्‍प देने की बात कही़ गई।

यह भी पढ़ें- SBI ग्राहकों को बैंक ने दिया तगड़ा झटका, अब लोन की ज्यादा किस्तें होंगी चुकानी