वादे पूरे किए होते तो मोदी को नहीं करना होता तीन रोड शो: राहुल

गोरखपुर-फूलपुर
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

वाराणसी। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज जौनपुर जिले में चुनावी जनसभा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा। राहुल ने कहा कि बनारस में मोदी फिल्‍म का बार-बार रिटेक हो रहा, लेकिन हर बार फेल हो जा रहा। इससे उनका मुंह लटका हुआ है। मोदी जी ने अगर अपने लोकसभा चुनावी वादे पूरे किए होते तो उनको तीन रोड शो नहीं करने पड़ते।

मैंने और अखिलेश ने उन्‍हें आराम देने का लिया फैसला

प्रधानमंत्री को बुजुर्ग बताते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि अब उनकी उम्र हो गई है। मैंने और अखिलेश ने उन्‍हें आराम देने का फैसला लिया। अखिलेश सीएम बन जाएंगे तो मोदी जी को थोडी़ राहत मिल जाएगी। फिलहाल व सुषमा स्‍वाराज, राजनाथ सिंह ओर अडवाणी को हटाकर सारे काम खुद कर रहे है।

फ्लॉप हो गई अच्‍छे दिन वाली पिक्‍चर

मोदी जी की अच्छे दिन वाली पिक्चर भी फ्लॉप हो गई है। अब देखने को नहीं मिलेगी। पहले वो गंगा के बेटे बन गए और फिर गुजरात से उत्तर प्रदेश आए कृष्‍ण भगवान बन गए। मोदी कब क्‍या बन जाएं ये वहीं जानते है।

जनता के पैसे से माफ होगा अमीरों का कर्ज

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि आम जनता की मेहनत का पैसा बैंक में जमा करवाने के बाद अब प्रधानमंत्री उन्‍हीं पैसे से हिंदुस्तान के सबसे अमीर परिवारों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं।

राहुल यहीं नहीं रूके उन्‍होंने दावा किया कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री चंद अमीरों के छह लाख करोड़ रुपये माफ करेंगे। उन्‍होंने माल्या को 1200 करोड़ दे दिए लेकिन क्‍या युवाओं को कर्ज देंगे।

प्रधानमंत्री के आज गौ सेवा पर तंज कसते हुए कहा कि रोड शो के मोदी जी गाय को चारा खिला रहे है, लेकिन उन्‍हें वहां से भी आर्शीवाद नहीं मिलेगा। काशी करवट ले चुकी है, जीत हमारी ही होगी।