आरयू वेब टीम। हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी और चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पवन मुंजाल की तीन प्रॉपर्टी जब्त की है। ईडी ने बताया कि इन प्रॉपर्टी की वैल्यू 24.95 करोड़ रुपये है। ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है।
ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है कि “दिल्ली स्थित तीन करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 24.95 करोड़ (लगभग) पवन कांत मुंजाल, सीएमडी और अध्यक्ष, मेसर्स हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड से जुड़ी है। अभी तक जब्ती और कुर्की का कुल मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये है।
54 करोड़ की विदेशी मुद्रा
ईडी ने भारत से अवैध रूप से विदेशी मुद्रा/मुद्रा बाहर ले जाने के मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीएमडी पीके मुंजाल और अन्य के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 135 के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है। आरोप लगाया गया है कि मुंजाल ने अवैध रूप से 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा देश से बाहर ले गए हैं।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को मिले ED के समन पर बोलीं ममता, चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कराना चाहती है भाजपा
…अपने निजी खर्च के लिए किया
ईडी की जांच से पता चला कि पवन कांत मुंजाल ने अन्य व्यक्तियों के नाम पर विदेशी मुद्रा/विदेशी मुद्रा जारी कराई और उसके बाद उसका इस्तेमाल विदेश में अपने निजी खर्च के लिए किया। एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने अलग-अलग कर्मचारियों के नाम पर रजिस्टर्ड डीलरों से विदेशी मुद्रा/विदेशी मुद्रा निकाली गई।
विदेशी मुद्रा को नकद/कार्ड में…
उसके बाद ये रकम पवन कांत मुंजाल के रिलेशनशिप मैनेजर को सौंप दी गई। रिलेशनशिप मैनेजर ने पवन कांत मुंजाल की प्राइवेट/कमर्शियल यात्राओं के लिए विदेशी मुद्रा को नकद/कार्ड में गुप्त रूप से ले जाता था। लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत हर साल व्यक्ति 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर ही ले जा सकता है, मुंजाल ने इस नियम का उल्लंघन किया था।