हिमाचल की जगह ट्रेन से लखनऊ पहुंचा नशे में धुत युवक, ट्रांसफार्मर पर चढ़ किया हंगामा

ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नाका क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। 15 मिनट तक उसने जमकर हंगामा काटा। गनीमत रही कि उस वक्त बिजली सप्लाई बंद थी, वरना उसकी जान जा सकती थीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ से युवक को समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा और थाने ले जाकर पूछताछ की।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि छत्तीसगढ़ निवासी संतोष को हिमाचल प्रदेश जाना था। हिमाचल प्रदेश जाने के लिए संतोष ने ट्रेन पकड़ी और अम्बाला पहुंचा गया। वहां पहुंचकर उसे दूसरी ट्रेन पकड़ कर हिमाचल जाना था, जबकि अम्बाला स्टेशन से गलत ट्रेन में बैठ जाने की वजह से संतोष लखनऊ आ पहुंचा। लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जैसे ही संतोष उतरा उसे एहसास हो गया कि उसने गलत ट्रेन पकड़ ली है।

यह भी पढ़ें- अफसरों की प्रताड़ना से परेशान जान देने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा सरकारी विभाग का JE, मचा हड़कंप 

लखनऊ स्टेशन से उतरने के बाद संतोष शराब नशे में धुत होकर सुदर्शन सिनेमा के सामने लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। छत्तीसगढ़ जाने की जिद करते हुए तेज-तेज चिल्लाने लगा, हालांकि उस वक्त क्षेत्र की बिजली कटी थी। समय रहते लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया।

सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद ट्रांसफार्मर से संतोष को उतारा गया। पुलिस ने बताया कि संतोष के घरवालों को सूचना दे दी गई है। उसका भाई उसे लेने लखनऊ आ रहा है। घरवालों के आने पर संतोष को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अफसरों से परेशान बुजुर्ग जान देन के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा, पुलिस ने बचाया