नाका में ट्रांसपोर्टर ने पत्‍नी को गोली मारने के बाद दी जान, व्‍यापार ठप होने से था परेशान

ट्रांसपोर्टर
जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में बीती रात एक ट्रांसपोर्टर ने पत्‍नी को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। वारदात के पीछे लॉकडाउन के चलते व्‍यापार के ठप होने की वजह से परेशान रहने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि पत्‍नी की हालत ट्रॉमा सेंटर में चिंतानक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट का व्‍यापार करने वाले अनुरूप सिंह (48) पत्‍नी मुध सिंह (44) व बेटे आर्यन के साथ नाका के पान दरीबा में रहते थे। लॉकडाउन के चलते व्‍यापार ठप होने के चलते अनुरूप सिंह आजकल काफी परेशान चल रहे थे। शराब पीने के बाद कल रात करीब दो बजे अनुरूप सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आपा खोए अनुरूप सिंह ने पत्‍नी को गोली मारने के बाद खुद को लाइसेंसी पिस्‍टल से गोली मार ली।

­­­­­यह भी पढ़ें- दर्दनाक: UP में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्‍नी व तीन मासूम बच्‍चों की हत्‍या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में…

नाका पुलिस के अनुसार गोली चलने की आवाज सुन भागते हुए बेटा आर्यन कमरे में पहुंचा तो पति-पत्‍नी घायल अवस्‍था में बिस्‍तर पर पड़े थे। पुलिस को सूचना देने के साथ ही बेटे ने घायल मां-बाप को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने अनुरूप सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि मधु सिंह का उपचार किया जा रहा है।

वहीं बेटे से सूचना पाकर मौके पर पहुंची नाका पुलिस ने घटना में इस्‍तेमाल पिस्‍टल को कब्‍जे में लेने के साथ ही घटनास्‍थल कि छानबीन की।

­­­­­यह भी पढ़ें- लखनऊ: शादी की सालगिरह पर साइबर कैफे संचालक ने पत्‍नी व मासूम बेटे की हत्‍या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजहें

आसपास के लोगों का कहना था कि व्‍यापार ठप होने से अनुरूप सिंह परेशान जरूर चल रहे थे, लेकिन उनके घर की माली हालत इतनी खराब नहीं थी कि इतना बड़ा कदम उठा लिया जाए। अनुरूप का बड़ा बेटा आदित्य कनाडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। वहीं छोटा बेटा आर्यन शहर के नामी स्कूल का छात्र है, जबकि भाई अरविंद सिंह ब्रिगेडियर और गिरिदीप सिंह इंडियन नेवी में अधिकारी हैं।