कमिश्‍नर DK ठाकुर व JCP समेत 23 लोगों को सम्‍मानित कर डिप्‍टी CM ने कहा, मित्र की तरह काम कर रही पुलिस

ज्ञान गंगा
दीप प्रज्जवलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पिछले चार वर्षों में पुलिस की छवि सकारात्मक में बदलाव हुआ है। पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्य बहुत ही सराहनीय है। लोगों के मन से पुलिस के प्रति नकारात्मक भाव समाप्त हो रहा और आज की पुलिस मित्र पुलिस की तरह काम कर रही है।

यूपी के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा आज हजरतगंज स्थित लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में उत्तर प्रदेश अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (अप्सा) द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ डीके ठाकुर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर (जेसीपी कानून-व्यवस्था) नवीन अरोड़ा समेत पुलिस विभाग के 13 अफसर व कर्मियों के अलावा लखनऊ के शिक्षा, चिकित्सा, कला एवं साहित्य और समाज सुधार से जुड़े दस लोगों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर कोरोना योद्धा के रूप में डिप्‍टी सीएम ने सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- #IWD: प्रशासन, पुलिस, चिकित्‍सा व शिक्षा समेत अन्‍य क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली महिलाओं को UP आदर्श व्‍यापार मंडल ने किया सम्‍मानित

साथ ही दिनेश शर्मा ने पुलिस बुक बैंक (ज्ञान गंगा) का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। ज्ञान गंगा से छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडी पुस्तकें निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। पुलिस बुक बैंक तथा ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर नवीन अरोड़ा द्वारा निर्धन, बेसहारा, गरीब एवं जरूरतमंद वृद्धों, युवा, बच्चों एवं महिलाओं के लिए लोगों के सहयोग से निशुल्क कंबल एवं कपड़े उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए पुलिस वस्त्र सेवा केंद्र के संबंध में दी गई प्रस्तुतीकरण की सराहना भी की।

नकल विहीन परीक्षा करने में पुलिस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

दिनेश शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस एव अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने आगे बढ़कर सराहनीय कार्य किया। पुलिस का रोल हर क्षेत्र में अहम है। नकल विहीन परीक्षा करने में पुलिस ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

समय पर ही संपादित करायी जाएगी बोर्ड परीक्षा

कोरोना काल में बोर्ड प‍रीक्षाओं की तिथि को लेकर भी आज उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा समय पर ही संपादित करायी जाएगी और सत्र को भी नियमित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा करना सरकार का नैतिक दायित्व है। बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाए जाने की दिशा में सरकार लगातार गुणात्मक कार्य कर रही। सरकार पठन-पाठन की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लायी है।

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (अप्सा) से कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष भी विद्यार्थियों के मासिक शुल्क नहीं बढ़ाए जाने की अपील भी की।

सम्मान समारोह के अवसर पर एमएलसी अवनीश सिंह, पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ डीके ठाकुर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ नवीन अरोड़ा, उत्तर प्रदेश अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सिटी मोंटसरी स्कूल के फाउंडर डॉ. जगदीश गांधी, ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या आश्रिता दास, राजीव तुली, डॉ. जावेद आलम खान, रीता खन्ना, बृजेंद्र सिंह समेत कई जिलों के स्कूलों के संचालक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।