नाका में मोबाइल एसेसरीज की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मोबाइल एसेसरीज की दुकान
दुकान में लगी आग व जोखिम उठाकर बुझाने की कोशिश करते फायर बिग्रेड के जवान।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नाका कोतवाली क्षेत्र की एक मार्केट में बुधवार शाम मोबाइल एसेसरीज की दुकान में आग लग गयी। धनी आबादी के बीच स्थित अवैध तरीक से बनीं प्रीत मार्केट की दुकान में आग लगने की जानकारी लगते ही कुछ ही देर में क्षेत्रिय पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड व पुलिस के अफसर व जवान दर्जनभर फायर फाइटिंग वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए।

दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान व वहीं बनें गोदाम में रखी लाखों रुपये की मोबाइल एसेसरीज के अलावा फर्नीचर व अन्‍य सामान जलकर नष्‍ट हो चुके थे। गनीमत यह रही कि पुलिस व फायर ब्रिगेड के अफसरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आग से निपटने में तेजी दिखाई जिसके चलते आसपास की दुकानों व घरों तक आग नहीं फैल सकी और बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया।

बताया जा रहा है कि थोक व्‍यापारी पुनीत जैन की नाका स्थित प्रीति मार्केट की पहली मंजिल पर मोबाइल के चार्जर, ईयरफोन, कवर व अन्‍य एसेसरीज की दुकान है। आज दिवाली की छुट्टी की वजह से मार्केट बंद थी, हालांकि दोपहर में किसी सामान देने के लिए पुनीत ने दुकान खोली थी और कुछ समय बाद चले गए थे।

यह भी पढ़ें- एलडीए की शह पर गोमतीनगर में चल रहे अवैध होटल में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग, याद आया सात बेगुनाहों की जान लेने वाला चारबाग अग्निकांड

शाम करीब साढ़े पांच बजे बंद दुकान से धुंआ निकलते देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। कुछ समय में हजरतगंज, आलमबाग और चौक फायर स्टेशन से दमकल लेकर कर्मी व एफएसओ मौके पर पहुंचे। दिवाली की बंदी के चलते अतिक्रमण व ट्रैफिक नहीं था। इसलिए मौके तक गाड़ियां भी आसानी से पहुंच गईं। कुछ ही देर में आग बेकाबू होता देख दमकल को सूचना दी गई। डीसीपी पश्चिम एस चन्नप्पा व सीएफओ राज प्रकाश राय समेत अन्‍य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला इस दौरान जुटी भारी भीड़ को भी पुलिस संभाल रही थी।

यह भी पढ़ें- लिवाना होटल अग्निकांड में छठें दिन पांच विभागों के 19 दोषियों पर गिरी गाज, PCS समेत 15 इंजीनियर, अधिकारी-कर्मी निलंबित

पहले दमकल कर्मियों ने दुकान पर सामने से पानी डालना शुरू किया, लेकिन आग का विकराल रूप पास के मकान से भी पानी फेंकना शुरू किया। इस बीच व्यवसायी पुनीत जैन भी पहुंच गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने दर्जन भर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से दुकान और गोदाम में रखा करीब 15 से 20 लाख का सामान जलने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, चारबाग होटल अग्निकांड के दोषियों को बचाने का नतीजा है लिवाना में चार निर्दोषों की मौत, योगी सरकार पर भी साधा निशाना

इंस्‍पेक्‍टर नाका ने बताया कि प्रथम दृष्‍टतया आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट लग रही है। मामले की अन्‍य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। आग से कुल कितने की क्षति हुई इस बारे में अभी व्‍यापारी ने डिटेल नहीं दी है।