हिजबुल मुजाहिदीन ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा, कहा लौट आए कश्‍मीरी पंडित

moosa

आरयू वेब टीम।

खूंखार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने कश्‍मीरी पंडितों से वापस लौट आने की अपील की है। इतना ही नहीं लौटने पर उसने पंडितों की सुरक्षा करने का भी दावा किया है। एक समय पंडितो को कश्‍मीर छोड़ने के लिए मजबूर करने में भूमिका निभाने वाले आतंकी संगठन ने 26 साल बाद करीब डेढ़ मिनट का वीडियो जारी कर यह बातें कही है। एक मुठभेड़ में बुरहान वानी की मौत के बाद उसके उत्‍तराधिकारी कहे जाने वाले जाकिर राशिद भट ऊर्फ मूसा ने वीडियो में कहा हैं कि कश्‍मीर से जाने वाले पंडितों को उन पंडितों के बारे में भी सोचना चाहिए कि जो कश्‍मीर से नहीं गए। क्‍या किसी ने उनको सताया है, उनकी जान ली है। मूसा ने कहा कि पंडितों को कश्‍मीर छोड़ने के लिए मजबूर करने की एक रणनीतिक योजना थी, ताकि मुसलमानों को मारा जा सके। मूसा ने कहा कि सरकार कश्‍मीर में पंजाब के ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टॉर जैसी कार्रवाई की योजना बना रही है।

पंजाब के कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर आतंकी बने मूसा का दावा हैं कि हमारे सिख भाई भी हिजबुल मुजा‍हिदीन में शामिल होना चाहते है। हम उनके साथ है। ऊपर वाला चाहेगा तो हम उनका एक ग्रुप बनाएंगे। मालूम हो कि आतंकियों के खौफ से 1990 के दशक में हजारों पंडितों को कशमीर छोड़ना पड़ा था।