आरयू वेब टीम। फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव तबियत पिछले 15 दिनों से अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिससे राजू श्रीवास्तव के परिजन व फैंस काफी दुखी थे। अब मशहूर कॉमेडियन के स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी खबर आई है। राजू श्रीवास्तव को गुरुवार को होश आ गया है। उनके निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया कि एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।
वहीं कॉमेडियन के पीआरओ और एडवाइजर अजीत सक्सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू को सुबह 8:10 बजे होश आया। इसके साथ ही उनके चाहने वालों की चिंताओं पर भी विराम लग गया और उनके चेहरे पर खुशी लौट आई। उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है।
मालूम हो कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने के बाद आनन-फानन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। साथ ही ट्रीटमेंट में न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली गई। डॉक्टरों का कहना है कि कॉमेडियन के दिमाग की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है। ऐसे में इसका इलाज चल रहा है, हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव की हालत फिर गंभीर, ब्रेन के एक हिस्से में सूजन
बताते चलें कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद दस अगस्त को उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। कई बार ऐसी जानकारी सामने आयी, जिसमें बताया गया कि कॉमेडियन की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं, एक बार तो ये भी कहा गया कि उनका ब्रेन डेड हो गया है, जबकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी, लेकिन इन बातों ने राजू श्रीवास्तव के परिवार को हिला कर रख दिया था।