हृदय नारायण ने कहा, वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मानसून सत्र चलाने का है विकल्‍प, अंतिम फैसला करेगी सरकार

विधानमंडल का मानसून सत्र
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित।(फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संकट को ध्‍यान में रखते हुए विधानमंडल का मानसून सत्र आगामी अगस्त में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित कराने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को ऐसी संभावना जाहिर करते हुए कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लेंगे।

विधानसभा अध्‍यक्ष ने बातचीत में कहा “इस समय हम विधानमंडल का मानसून सत्र आयोजित कराने की सभी संभावनाएं तलाश रहे हैं। इनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प भी शामिल है। उन्होंने कहा कि विधानमंडल का सत्र लोकभवन में भी आयोजित किया जा सकता है, जहां काफी जगह उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए योगी सरकार जानेगी जनता की राय, पसंद आने पर दस-दस हजार इनाम में देगी

इसके अलावा एक संभावना यह भी है कि विधानसभा के अंदर ऊपरी हिस्से की सीटें खाली कराई जाएं। उनमें सामाजिक दूरी रखते हुए 100-125 विधायकों को बैठाया जा सकता है। वहीं इस सवाल पर कि क्या विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सदन की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आएगी, दीक्षित ने कहा हां ऐसा हो सकता है।

हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय योगी सरकार लेगी। इस सवाल पर कि क्या उत्तर प्रदेश विधान मंडल का आगामी सत्र ब्रिटिश संसद द्वारा आयोजित ‘हाइब्रिड सेशन’ की तरह भी हो सकता है, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कोई विचार नहीं है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड टॉपर्स को योगी सरकार का तोहफा, एक-एक लाख रूपये, लैपटॉप व घरों तक बनाई जाएगी पक्‍की सड़कें