विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण में की योगी सरकार की तारीफ, कहा G-20 की अध्यक्षता कर रहा भारत

राज्यपाल का अभिभाषण
बजट सत्र के दौरान अभिभाषण पढ़तीं राज्‍यपाल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों ने नारेबाजी और सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पूरा किया। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। आरएलडी और सपा विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए। विपक्षी विधायक वेल में आकर हंगामा और जमकर नारेबाजी की।

वहीं सदन में राज्यपाल आनंदीबेन ने अपने अभिभाषण में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के विकास का इंजन उत्तर प्रदेश है, उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है, आज भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा। यूपी की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। यूपी में सबसे ज्यादा जनधन खाते खुले।

राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ा जा रहा, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हो रहा है, यूपी में कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण जारी है, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है, प्रदेश में गांवों में तेजी से विकास हो रहा है, हर युवा को नए अवसर मिले हैं, यूपी में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में विपक्षी दलों ने हंगामा और जोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- युवाओं का उद्योगों से जुड़ाव देश की अर्थव्यवस्था को करेगा और मजबूत: आनंदीबेन पटेल

इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा पहुंचीं। सीएम योगी ने राज्यपाल का स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद सभापति ने स्वागत किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं यूपी विधानसभा के बाहर शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों का हल्ला बोल प्रदर्शन भी देखने को मिला। सपा विधायक हाथ में पोस्टर,बैनर लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से बजट सत्र 2023 की शुरुआत, गिनाई सरकार की उपलब्धियां