हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट को तीन दिन में दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट में बम

आरयू वेब टीम। सुरक्षा एजेंसियों के लाख दावों के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बम की धमकी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट को तीन दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। ये फ्लाइट गुरुवार को मदीना से हैदराबाद जा रही थी। जिसके बाद फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि 6E 058 मदीना टू हैदराबाद फ्लाइट में बम है।आनन-फानन में एयरलाइंस ने सुरक्षा एजेंसियों को ये ईमेल साझा किया। इसके बाद अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर करीब 12 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। प्रोटोकॉल के तहत सीआइएसएफ और बीडीडीएस ने भी प्रारंभिक जांच की।

इंडिगो की इस फ्लाइट ने मदीना से चार दिसंबर की भोर में 5:14 बजे उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट में 180 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। वहीं 6E 058 मदीना टू हैदराबाद फ्लाइट के एयरक्राफ्ट की सघन जांच के बाद जब कोई भी संदेह वाली वस्तु नहीं मिली तो फ्लाइट को हैदराबाद के लिए रवाना किया। इस दौरान सुरक्ष एजेंसियां अलर्ट पर रहीं। एहतियात के तौर तमाम एजेंसियों को स्टैंडबॉय पर रखा गया। पहले चुनौती विमान के सुरक्षित उतरने की थी। इसके बाद जब कोई बम नहीं मिला तो सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में मानव बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

इससे दो दिन पहले मंगलवार को भी ऐसी ही एक धमकी सामने आई थी जिसकी वजह से कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया और वहां पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में ह्यूमन बम होने की धमकी हैदराबाद और दिल्ली एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए दी गई थी।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आधे रास्ते से मुंबई लौटा प्लेन