हैदराबाद की दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ लोग झुलसे

दवा फैक्ट्री में आग
दवा की फैक्‍ट्री से उठता धुंआ।

आरयू वेब टीम। हैदराबाद में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है।  हैदराबाद में दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आठ लोग झुलस गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विंध्या ऑर्गेनिक्स की यह दवा यूनिट सांगारेड्डी जिले के बोल्लारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। हैदराबाद पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में सॉल्‍वेंट रखा हुआ था, उसने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की जद में आए करीब आठ लोग झुलस गए जिन्‍हें बचाव दल ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- सूरत: ONGC प्‍लांट में लगी भीषण आग, लगातार हुए तीन धमाके

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि काफी घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल फैक्ट्री से किसी भी तरह के कोई रिसाव की आशंका से पुलिस ने इनकार किया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गुड़गांव में सैनेटाइजर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों को निकाला गया बाहर