आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को 18 जनवरी से मलेशिया के क्वालालंपुर में शुरू हिने वाले आइसीसी महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए निकी प्रसाद को टीम की कमान सौंपी गई है। निकी प्रसाद की अगुआई में हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 जीता है। साथ ही सानिका चालके को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
टीम में कमलिनी जी और भाविका अहिरे के रूप में दो विकेटकीपर हैं, जबकि तीन स्टैंडबाय खिलाड़ी नंदना एस, इरा जे और अनादी टी को भी शामिल किया गया है। मौजूदा चैंपियन भारत ग्रुप ए में मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ है। निकी की अगुआई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 21 जनवरी को मेजबान मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें- ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए जसप्रीत बुमराह नामांकित
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में से टॉप तीन टीमें सुपर छह स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें छह टीमों के दो ग्रुप होंगे। सुपर सिक्स के मैच 25 से 29 जनवरी के बीच होंगे। सुपर सिक्स के ग्रुप एक में ग्रुप ए और ग्रुप डी की टॉप तीन-तीन टीमें होंगी। वहीं ग्रुप दो में ग्रुप बी और ग्रुप सी की। सुपर सिक्स के दोनों ग्रुप की टॉप टू टीमें सेमीफाइनल मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 31 जनवरी को खेले जाएंगे, वहीं फाइनल मुकाबला दो फरवरी को होगा।
महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप की टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 2023 संस्करण में खेलने के चलते सीधा क्वालीफाई किया है। जबकि मलेशिया मेजबान होने के चलते हिस्सा ले रहा है। नेपाल, नाइजीरिया, समोआ, स्कॉटलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका ने विभिन्न क्षेत्रीय योग्यता टूर्नामेंटों के माध्यम से क्वालीफाई किया है।