ICSE व ISC बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, लखनऊ के मोहम्मद आर्यन ने देश में किया टॉप

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड के बाद अब आइसीएसई व आइएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस साल आइसीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का ही रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा। इस बार कक्षा 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 98.01 प्रतिशत रहा। वहीं, 95.95 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21 है, जबकि  98.71 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

काउंसिल आफ इंडियन सर्टिफिकेट स्कूल एग्जामिनेशन की आईएससी परीक्षा में मोहम्मद आर्यन तारिक ने देशभर में पहला स्थान हासिल करके लखनऊ का नाम रोशन किया है। सिटी मांटेसरी स्कूल की राजाजीपुरम शाखा के छात्र आर्यन ने 12वीं में 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

वहीं सीएमएस की ही दो छात्राएं देशभर में बारहवीं में दूसरे स्थान पर हैं। राजाजीपुरम शाखा की छात्रा अर्पिता सिंह और सीएमएस गोमती नगर की छात्रा आयशा खान ने 99.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा लखनऊ के काफी बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाया है।

सीआईएससीई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- cisce.org और results.cisce.org पर मार्कशीट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और यूआईडी कोड की जरूरत होगी।

CISCE Result ऐसे चेक करें

ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर मार्कशीट देख सकते हैं।

पोर्टल की होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर रोल नंबर और यूआइडी कोड से लॉगइन करें।

लॉगइन करते रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट चेक करें और प्रिंट लेकर रखें।

यह भी पढ़ें- CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स हुए सफल, ऐसे देखें परिणाम

रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ आइसीएसई बोर्ड की तरफ से मार्कशीट री-चेकिंग का विकल्प भी दिया गया है, जो स्टूडेंट अपनी मार्कशीट से संतुष्ट नहीं हैं। वो रिजल्ट चेकिंग के लिए 21 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट- results.cisce.org और स्कूल के मदद ले सकते हैं। छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट भी उनके स्कूल से प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बाद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- #UPPCS2022 का रिजल्ट जारी, आगरा की दिव्या बनीं टॉपर, दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा का कब्जा