ICU मेंं भर्ती हुए श्रेयस अय्यर, मैच के दौरान पसलियों में लगी गंभीर चोट

श्रेयस अय्यर
ग्राउंड पर चोटिल श्रेयस अय्यर।

आरयू वेब टीम। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर को तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। जांच के बाद सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।अय्यर इंटरनल ब्लीडिंग के चलते अस्पताल में आइसीयू में भर्ती हैं जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग में धांसू कैच लिया था और एलेक्स कैरी को आउट किया था, लेकिन कैच लेने के दौरान वो अपनी पसली चोटिल कर बैठे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार अय्यर आइसीयू में ही भर्ती हैं, जहां उनकी इंटरनल ब्लीडिंग का इलाज चल रहा है। श्रेयस अय्यर लगातार डाक्टरों की देखरेख में हैं और उन्हें अस्पताल में और समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली कप्तानी

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि वो ब्लीडिंग से होने वाली इंफेक्शन को रोकने के लिए उनका पूरा ध्यान दे रहे हैं। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने चोट लगते ही तुरंत एक्शन लिया था। गौरतलब है कि अय्यर की चोट के बाद वो तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, लेकिन अब जब वो आइसीयू में भर्ती हैं तो इसके बाद उनकी रिकवरी में और ज्यादा समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें- BCCI अध्‍यक्ष बने मिथुन मन्हास, राजीव शुक्‍ला समेत इन्हें मिली जिम्‍मेदारी