तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान मिचौंग, बंद रहेंगे स्‍कूल, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

चक्रवाती तूफान
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवाती तूफान मिचौंग के सोमवार सुबह चेन्नई से निकलकर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की संभावना है। आइएमडी के मुताबिक, पूर्वानुमान से पता चलता है कि इस तूफान के चलते इस पूरे इलाके में सौ किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इस तूफान के मद्देनजर तिरुवल्लुर जिले में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यहां 21 सेंटीमीटर या उससे अधिक की बेहद भारी बारिश हो सकती है। इस बीच, अधिकारियों ने एडवायजरी करते हुए चक्रवात मिचौंग के मद्देनजर चार दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल और यनम क्षेत्रों के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

वहीं पुडुचेरी और इसके बाहरी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, हालांकि शुक्रवार को मॉनसून में कमी आई। मौसम विभाग के अलर्ट के चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पुडुचेरी, कराईकल और यानम के सभी चार को बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने कहा है कि, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के क्षेत्र की वजह से तीन दिसंबर के आस-पास ये और तीव्र होगा और चक्रवाती तूफान मिचौंग में बदल जाएगा।

चार दिसंबर की शाम पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों को चक्रवाती तूफान पार कर सकता है। लेटेस्ट आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, तूफान की स्थिति इसे चेन्नई से 630 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 740 किमी दक्षिणपूर्व, बापटला से 810 किमी दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम से 800 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में रखती है।

इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग आइएमडी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तीन दिसंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश होगी। चार दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उसके अलावा तेलंगाना और दक्षिणी ओडिशा में भी चार दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश-म्यांमार के तटीय इलाकों से टकराया सबसे ताकतवर चक्रवाती तूफान मोचा 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

चक्रवात मिचौंग का प्रभाव दक्षिणी राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी दिखेगा। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ थंडर स्टॉर्म भी देखा जा सकता है। दक्षिणी अंडमान सागर के लिए मछुआरों को अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान हामून IMD ने कई राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट