मणिपुर में बोले मोदी “कांग्रेस ने जो 15 सालों में नहीं किया 15 महीनों में कर दूंगा”

Pm modi_

आरयू वेब टीम।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने मंच से जनता से सवाल किया कि क्‍या 15 सालों में कांग्रेस का काम आपको दिखा। यहां के लोगों में एकता न होने के कारण लोगों को आपस में लड़ाकर चुनावी फायदा उठा लिया जाता है।

मणिपुर में एकता होनी चाहिए। यही वजह कि केंद्र में हमारी सरकार आते ही सबसे पहले हमने ईस्‍ट एक्‍ट नीति पर बल दिया।

पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोल हुए कहा कि 15 सालों से कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन अबतक कुछ अच्छा काम किया, जो काम 15 सालों में कांग्रेस ने नहीं किया मैं 15 महीने  में कर दूंगा। इस बार के चुनाव में आप भाजपा पर भरोसा कीजिए। कांग्रेस ने अटल जी की बनायी नीति को खत्म कर दिया।

अटल जी ने पहली बार दिल्ली में अलग मंत्रालय बनाया। हर विभाग को कुछ हिस्सा सिर्फ नार्थ ईस्ट के लिए खर्च करने का आदेश दिया था। आज नार्थ ईस्ट का कोई मुख्यमंत्री कभी भी मिलना चाहता है मैं हमेशा मिलता हूं।

पिछले 40 सालों में किसी प्रधानमंत्री ने नार्थ ईस्ट की तरफ ध्यान नहीं दिया. मोरारजी देसाई के बाद मैं दूसरा हूं जो एनईसी बैठक के लिए यहां आया हूं।

पश्चिम इंफाल जिले में पीएम मोदी भव्‍य और पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। पीएम से गुस्‍साएं संगठनों ने आरोप लगाया कि पीएम ने उनके राज्‍य की ओर ध्‍यान नहीं दिया।

जिसकी वजह से पीएम की यात्रा के कारण छह उग्रवादी संगठनों ने बंद का आहवान किया। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता सुनील थोउबल के आवास के निकट बम बरामद हुआ। जिसके बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था और चौकस कर दी गई।