#INDvsNZ: टीम इंडिया 46 रन पर ढेर, पांच बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता, बना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

टीम इंडिया
पिच पर मौजूद दोनों टीमें।

आरयू वेब टीम। बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। भारत की धरती पर टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है, जबकि ओवर ऑल भारतीय खिलाड़ियों ने एक पारी में तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने शर्मनाक प्रदर्शन किया है।

रोहित एंड कंपनी सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि टीम इंडिया इतना खराब प्रदर्शन करेगी। यह टीम इंडिया का घरेलू पिच पर टेस्ट मैच में सबसे छोटा स्कोर है। इस पारी में पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोले पाए। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की इस पारी में कई शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा। मैच की पहली पारी में पूरी टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया का तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने दो रन, कुलदीप यादव ने दो रन, बुमराह ने एक रन और मोहम्मद सिराज ने चार रन बनाए। टीम इंडिया को पहली पारी में चार रन एक्स्ट्रा मिले।

यह भी पढ़ें- कानपुर में टीम इंडिया ने ढाई दिन में जीता मैच, बांग्लादेश का सूपड़ा कर दिया साफ

टीम इंडिया की पहली पारी में पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विराट कोहली बिना रन बनाए आउट हो गए। उन्होंने नौ गेंदों का सामना किया, जबकि सरफराज खान ने तीन गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों ने छह-छह गेंदों का सामना किया। आर. अश्विन भी सिर्फ एक गेंद खेल पाए और जीरो पर आउट हुए।

सबसे कम स्कोर-

भारत की पूरी टीम 46 रन पर आउट हो गई है। भारत की धरती पर टीम इंडिया का एक पारी में ये सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने दिल्ली में 75 रन बनाए थे, जबकि साल 2008 में भारत अहमदाबाद टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन पर ऑलआउट हुआ था। टीम इंडिया का अपने देश में किसी भी टेस्ट में सबसे कम स्टोर है, जबकि ओवर ऑल तीसरा सबसे छोटा स्कोर है।

यह भी पढ़ें- मोर्ने मोर्केल बने टीम इंडिया के बॉलिंग कोच, BCCI ने मानी गौतम गंभीर की मांग