आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आयकर विभाग ने आज लखनऊ समेत छह शहरों में इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। राजधानी में कंपनी के ऐशबाग स्थित वाटर वर्क्स रोड पर कंपनी की फैक्ट्री और कार्यालय को खंगाला गया। इसी तरह नोएडा, मुंबई, बरेली और हरदोई में भी छापेमारी हुई।
कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने की शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है। सूत्रों की मानें तो इंडियन पेस्टिसाइट लिमिटेड द्वारा बीते कई सालों के आयकर विवरण में अनियमितताएं मिल रही थीं। जिसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा इंवेस्टिगेशन विंग को सौंपी गई, जिसके बाद करीब 60 अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों ने सुरक्षाबलों को साथ लेकर आज कंपनी के सभी ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा है।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर सहित सत्य साईं बिल्डर के कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने मारा छापा
दरअसल इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड लिस्टेड कंपनी है, जिसका ऐशबाग में कारपोरेट ऑफिस है, जबकि चिनहट और हरदोई के संडीला में उसकी फैक्ट्री हैं। इसके अलावा मुंबई, नोएडा आदि में भी कंपनी के कार्यालय हैं।
इस कंपनी के निदेशकों में मधु दीक्षित, आनंद स्वरूप अग्रवाल, मोहन वसंत टकसाले, आदेश कुमार गुप्ता, राहुल अरुण, विशाल स्वरूप अग्रवाल, विश्वास स्वरूप अग्रवाल, राजेंद्र सिंह शर्मा आदि शामिल हैं। कंपनी कृषि रसायन, जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात भी करती है। उसकी एक सहयोगी कंपनी का हमीरपुर में भी प्लांट बताया जा रहा है।