अब भारत में भी चलेंगे प्‍लास्टिक के नोट, तैयारी शुरू

plastic-note

आरयू वेब टीम।

कलर छोड़ने वाले दो हजार के नोट लाकर विवादों में आई मोदी सरकार अब प्‍लास्टिक के नोट मार्केट में लाएगी। नोटबंदी को लेकर यह सरकार का दूसरा बड़ा फैसला हो सकता है। आज संसद में सरकार ने इस बात का खुलास किया है।

एक सवाल के जवाब में वित्‍त राज्‍य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लोकसभा में कहा कि अब बैंक नोट को प्‍लास्टिक या पॉलीमार सब्‍सट्रेट से छपवाने का फैसला लिया जा चुका है। इसके साथ ही नए प्रकार के नोटों की तैयारी के तौर पर मेटीरियल भी खरीदा जाना शुरू हो चुका है।

बताते चलें कि आरबीआई काफी समय से प्‍लास्टिक के नोटों के पक्ष में रहा है, लेकिन अड़चनों की वजह से उसकी यह योजना अभी तक मूर्त रूप नहीं ले सकी है।

कागज की तुलना में प्‍लास्टिक नोट काफी सेफ माने जाते है। यह काफी साफ होते है। इनकी नकल करना बेहद कठिन होता है। फेक करेंसी से बचने के लिए विश्‍व में सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने यह प्रयोग किया था, जो काफी सफल रहा बाद में दुनिया के अन्‍य देशों में भी प्‍लास्टिक की नोट चलने लगी।