आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी कैडर के सीनियर आइपीएस ऑफिसर दलजीत सिंह चौधरी को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। वर्तमान महानिदेशक नितिन अग्रवाल को हटाए जाने के एक दिन बाद ही गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश कैडर में सुपर कॉप रहे 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दलजीत को महानिदेशक (बीएसएफ) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस पद पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह मंत्रालय के ज्ञापन में कहा गया है, “बीएसएफ महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से उनके राज्य कैडर में भेज दिया गया है। अब डीजी (बीएसएफ) के पद का अतिरिक्त प्रभार डीजी (एसएसबी) दलजीत सिंह चौधरी को सौंप दिया गया है।”
दलजीत सिंह चौधरी यूपी कैडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। दलजीत चौधरी का जन्म 25 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। यूपी कैडर के आइपीएस अफसर दलजीत सिंह चौधरी की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में की जाती है। आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी को अब तक तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- UP पुलिस की बागडोर अब सुलखान सिंह के हाथ, DGP समेत 12 IPS अफसरों का तबादला
पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में आइपीएस दलजीत चौधरी की योग्यता को देखते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। यूपी कैडर के आइपीएस अधिकारी होने के बावजूद दलजीत सिंह चौधरी केंद्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। वह 30 नवंबर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे।
दरअसल सीमा सुरक्षाबल दो अगस्त को नितिन अग्रवाल को उनके पद से मुक्त कर दिया गया था, उन्हें उनके राज्य कैडर में वापस भेज दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के कारण नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों में घुसपैठ और हमलों में कफी वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप कई सैनिकों और नागरिकों की मौत हुई है। इसी के चलते गृह मंत्रालय ने नितिन अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- यूपी में तीन IAS अधिकारियों का तबादला, मनोज कुमार बनें अपर आयुक्त बरेली
केरल कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल ने पिछले साल जून में ही बीएसएफ डीजी का पद संभाला था। इस पद से पहले वे स्पेशल डीजी (पश्चिम) थे, जो पाकिस्तान से लगी सीमा की निगरानी करते थे। वे 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। नितिन अग्रवाल के साथ ही उप विशेष महानिदेशक (पश्चिम) वाईबी खुरानिया को भी उनके पद से हटाकर उनके कैडर राज्य में वापस भेज दिया गया है। खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं।