आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को नमाज के दौरान शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस हमले में शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई, जोकि अभी और बढ़ सकती है, जबकि 200 लोग घायल हुए हैं। इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस बयान का अनुवाद एसआईटीई खुफिया समूह ने किया है। अमेरिका का गैर सरकारी संगठन एसआईटीई जेहादी संगठनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है।
यह बयान आतंकवादी समूह की समाचार एजेंसी अमाक में प्रकाशित किया गया था। बयान में हमलावर की पहचान एक अफगान के तौर पर की गई है। उसकी तस्वीर भी प्रकाशित की गई है और कहा गया, “शियाओं के धार्मिक स्थलों और केंद्रों की रक्षा के लिए तालिबानी लड़ाकों और पाकिस्तानी पुलिस के अनेक उपायों के बावजूद इस्लामिक स्टेट के लड़ाके लगातार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शियाओं को निशाना बना रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद में विस्फोट, 30 लोगों की मौत, 80 घायल
पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता आसिम खान ने कहा कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।। पेशावर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि हमलावर ने पहले मस्जिद के बाहर पुलिस पर गोलियां चलाईं। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इसके बाद हमलावर मस्जिद में घुस गया और उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।