आरयू वेब टीम। इजरायल और ईरान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारतीय ध्वजवाहक एयरलाइन एयर इंडिया ने बड़ा फैसला किया है। एयर इंडिया ने शुक्रवार को तेल अवीव से 30 अप्रैल, 2024 तक अपनी सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। इसकी जानकारी एक पोस्ट शेयर कर बताया कि, “मध्य पूर्व में उभरती स्थिति को देखते हुए, तेल अवीव से हमारी उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी।
साथ ही कहा की हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, एयर इंडिया में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।” गौरतलब है कि, पिछले रविवार को ही एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि, दिल्ली और तेल अवीव के बीच सीधी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें- हमास का इजराइल पर बड़ा हमला, दागे पांच हजार रॉकेट, सैनिकोंं को बनाया बंधक, छिड़ी जंग
बता दें कि, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने तकरीबन पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को इजरायली राजधानी जेरुसलम के लिए सेवाएं फिर से शुरू की थीं. बता दें कि, इजरायली शहर पर हमास के हमले के मद्देनजर एयर इंडिया ने सबसे पहले सात अक्टूबर, 2023 से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं।