BSP ने जारी की एक और लिस्ट, वाराणसी में अतहर लारी का टिकट काट नियाज अली पर जताया भरोसा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को पहले चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।  छठी लिस्ट के मुताबिक वाराणासी से पीएम मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बदल दिया है। बसपा ने अतहर जमाल लारी का टिकट काटकर उनकी जगह सैयद नियाज अली पर भरोसा जताया है।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी लिस्ट में भदोही से अतहर अंसारी, हरदोई सुरक्षित सीट से भीमराव अंबेडकर को मैदान में उतारा है, जबकि संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से डॉ. मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से भी बसपा ने प्रत्याशी बदल दिया है। यहां से अब चौधरी बशीर को पार्टी ने मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें- मतदान से पहले मायावती ने लोकसभा उम्मीदवार को BSP से निकाला

उधर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, मछली शहर सुरक्षित सीट से कृपाशंकर सरोज और फूलपुर से जगन्नाथ पाल पर पार्टी ने दांव लगाया है।

बता दें कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। चुनाव के सभी सात चरणों के वोटों की गिनती चार जून को होगी।

यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, वाराणसी से अतहर जमाल लारी को दिया टिकट