कारगिल के शहीदों को याद कर बोलीं मायावती, कतई न हो इनके आश्रितों की उपेक्षा

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही मायावती ने केंद्र व राज्‍य सरकारों को सलाह देते हुए कहा कि सुनिश्चित करें कि शहीदों के आश्रितों की उपेक्षा न हो।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि करगिल विजय दिवस पर देश के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों व उनके पराक्रम को नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित। इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकारें यह जरूर सुनिश्चित करें कि 21 साल पहले देश के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों के अश्रितों की कोई उपेक्षा/अनदेखी कतई न हो।

यह भी पढ़ें- मायावती की मांग शहीदों के परिजनों को इंसाफ के लिए आठ पुलिसवालों की हत्‍या से विकास दुबे के एनकाउंटर तक की हो जांच

बता दें कि देश में हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध का विजय दिवस मनाया जाता है। भारतीय सशस्त्र बलों ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तान को युद्ध में हराया था। ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को याद करने के लिए इसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय भूमि को मुक्त कराया गया था।

यह भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस: शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्षामंत्री ने कहा, जिन जवानों की बदौलत हमने युद्ध जीता, वो हमेशा रहेंगे प्रेरणा स्‍त्रोत