बसपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, वाराणसी से अतहर जमाल लारी को दिया टिकट

मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 11 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें मैनपुरी से वाराणसी तक की सीट शामिल है। लिस्ट के मुताबिक बसपा ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है। वहीं मैनपुरी में डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार बदल कर शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी लिस्ट में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बलिया से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर के सामने लल्लन सिंह यादव को टिकट दिया है, जबकि गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से सपा ने अफजाल अंसारी और भाजपा ने पारसनाथ राय को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- घोसी-आजमगढ़ व फैजाबाद समेत बसपा ने घोषित किए नौ लोकसभा उम्मीदवार, देखें लिस्ट

वहीं डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के सामने ख्वाजा शमसुद्दीन को टिकट दिया है। सुल्तानपुर से उदराज वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से मेनका गांधी भाजपा प्रत्याशी हैं। इसके अलावा बरेली से छोटेलाल गंगवार, फर्रुखाबाद से क्रान्ति पांडेय और बांदा से मयंक द्विवेदी को टिकट  दिया है। बदायूं से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के खिलाफ मुस्लिम खां पर दांव खेला है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपहरण मामले में सजा काट रहे धनंजय सिंह की पत्नी को दिया टिकट